Saturday, 27 June 2020

कोरोना: यूं बदला-बदला होगा मैच कवरेज का अंदाज

नई दिल्लीलगभग 100 दिनों के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। अगले महीने इंग्लैंड दो टीमों की मेजबानी करेगा। पहले 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। उसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड से उसकी धरती पर भिड़ना है। जाहिर है लंबे अर्से बाद होने वाले इंटरनैशनल क्रिकेट में किसी ऐक्शन पर दुनिया भर की निगाहें होंगी। लोग पल-पल की जानकारी चाहेंगे। आमतौर पर इंग्लैंड में किसी बड़ी सीरीज को कवर करने के लिए काफी तादाद में क्रिकेट रिपोर्टर इकट्ठे होते हैं। हालांकि, कोरोना के दौर में शुरू हो रही अगली दो सीरीज में ऐसा कुछ नहीं होगा। इंग्लैंड में हो रही दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड के केवल 12 मीडियाकर्मी ही स्टेडियमों में मौजूद होंगे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टीम कॉम्युनिकेशन के हेड डैनी रूबेन ने नवभारत टाइम्स को बताया कि ये सभी जर्नलिस्ट स्थानीय हैं। पढ़ें, पीपीई किट में होंगे सभीडैनी के मुताबिक जिन 12 मीडियाकर्मियों को स्टेडियम्स में एंट्री दी जाएगी उनको हरेक टेस्ट के पहले ईसीबी के कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने की स्थिति में ही उन्हें एंट्री मिलेगी। खास बात यह है कि मैच कवर कर रहे सभी पत्रकारों को पीपीई किट में आना होगा। प्रेस बॉक्स के बजाय कॉर्पोरेट बॉक्सयही नहीं, उन्हें प्रेस बॉक्स के बजाय अलग-अलग कॉर्पोरेट बॉक्सेज में जगह दी जाएगी। चूंकि, सारे मैच बगैर दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे इसलिए ईसीबी को हरेक मीडियाकर्मी के लिए अलग-अलग 12 बॉक्स देने में कोई परेशानी नहीं है। ब्रिटेन के आठ चुनिंदा राष्ट्रीय अखबारों के अलावा, प्रेस असोसिएशन, एएफपी, क्रिकइंफो और इवनिंग स्टैंडर्ड को मैच कवर करने की अनुमति दी गई है। टीवी चैनल्स के लिए कॉमेंट्री करने वाले और टेक्नीकल टीम के लोगों को भी सख्त एसओपी का पालन करना होगा। जोखिम नहीं उठाना चाहतेइधर, पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने सीरीज को कवर करने के लिए अधिकारियों से जानकारी मांगी थी लेकिन ब्रिटिश सरकार ने इंटरनैशनल ट्रेवल पर रोक लगा रखी है। ऐसे में उनका वहां जाना संभव नहीं था। हालांकि, पाकिस्तान के ज्यादातर खेल पत्रकार इस दौरे पर जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते। पढ़ें, पाक के खेल पत्रकारों को भी अनुमति नहींपाकिस्तान के जाने माने क्रिकेट रिपोर्टर अब्दुल माजिद भट्टी ने बताया कि आमतौर पर इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज के लिए कम से कम 20 पाकिस्तानी पत्रकार जरूर जाते हैं। हालांकि, इस बार ज्यादातर को पता था कि जो हालात हैं उनमें वहां जाना मुश्किल नहीं होगा। भट्टी ने कहा,'मैं इंग्लैंड के दौरे पर जाना पसंद करता हूं। पाकिस्तान की पिछली कई सीरीज से मैं लगातार वहां जाता रहा हूं। इस बार हम लाइव ऐक्शन मिस करेंगे। ECB ने किया सही फैसलाउन्होंने कहा, 'जिस दौर से हम गुजर रहे हैं उसमें वहां जाना रिस्क था। खिलाड़ियों के लिए तो 'जैव सुरक्षित माहौल' होगा। हमें अपना ख्याल रखना होगा। अगर ईसीबी ने मीडिया के लिए कुछ सुविधाएं मुहैया कराई होतीं तो कुछ लोग जा सकते थे। हालांकि, पाकिस्तान के साथ-साथ इंग्लैंड में जो हालात हैं उसमें वहां जाना सही फैसला नहीं होगा।' पढ़ें, आज रवाना होगी पाक टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टीम पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को ही चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। पहले जिन 10 खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनमें से सात की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई। टीम 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। टीम पहले मैनचेस्टर जाएगी। पीसीबी के मुताबिक रिजर्व पेस बोलर मूसा खान और विकेटकीपर रोहेल नजीर जांच में नेगेटिव आए हैं। वे भी टीम के साथ रवाना होंगे। जिन 10 खिलाड़ियों की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आईं थीं, उन्हें लगातार दो नेगेटिव नतीजे के बाद ही इंग्लैंड भेजा जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31p8I2k

0 comments: