Wednesday 27 November 2019

सही लाइन से गेंदबाजी करना कारगर: कॉर्नवॉल

लखनऊअफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट झटकने वाले वेस्ट इंडीज के ऑफ स्पिनर ने कहा कि उन्हें सही लाइन से गेंदबाजी करने के कारण सफलता मिली। कॉर्नवॉल ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सही लाइन से गेंदबाजी करने से ही उन्हें सात विकेट लेने में कामयाबी मिली। अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट में 75 रन देकर सात विकेट झटकने वाले इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि कप्तान जेसन होल्डर ने उनसे कहा था कि लंच से पहले उन्हें अफगानिस्तान के कुछ विकेट लेने हैं। इस कामयाबी में चुस्त फील्डिंग से भी खासी मदद मिली। इस साल भारत के खिलाफ अपने पहला टेस्ट खेलने वाले कॉर्नवॉल ने कहा, ‘पदार्पण टेस्ट से अब तक मेरी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ नहीं बदला है।’ पढ़ें, उधर, अफगान पारी में सर्वाधिक 34 रन बनाने वाले अमीर हमजा ने कहा कि जब वह आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए थे, तब तक विकेट काफी धीमा हो चुका था। इसलिए उन्होंने सीधे बल्ले से खेलने की रणनीति अपनाई। उन्होंने कहा, ‘अफगान बल्लेबाजों ने कुछ गलतियां कीं। लंच के बाद गेंद काफी उछाल और टर्न ले रही थी। कोच ने हमसे कहा कि हम छोटी—छोटी साझीदारी करके पारी को आगे बढ़ायें। हमने वही ही कोशिश की।’ पढ़ें, हमजा ने कहा कि कॉर्नवॉल की आर्म बॉल काफी मारक थी। उनकी लम्बाई की वजह से उनकी गेंद को काफी उछाल भी मिल रहा था। उन्होंने कहा, ‘हम मैच के दूसरे दिन स्थितियों को अपने माफिक करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर हम टॉस जीतते तो भी बल्लेबाजी ही चुनते।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34tdD0P

0 comments: