Saturday 28 September 2019

अमित शाह ने GCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

के. श्रीनिवासराव, मुंबई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (GCA) के अध्यक्ष और सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। अमित शाह जून 2014 से राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। शाह के अलावा परिमल नथवानी ने उपाध्यक्ष और अमित शाह के बेटे जय शाह ने भी सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। अब परिमल के बेटे धनराज नथवानी, जीसीए में उपाध्यक्ष चुने गए हैं। धनराज के अलावा अशोक ब्रह्मभट्ट, अनिल पटेल और भारत जावेरी क्रमश: सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। जीसीए ने फिलहाल अध्यक्ष पद को खाली रखा है। जल्दी ही राज्य संघ इस रिक्त पद को भरेगा। अमित शाह ने जीसीए अध्यक्ष का यह पद साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हटने के बाद संभाला था। मोदी ने 2014 में देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था और तब उन्होने यह पद छोड़ा दिया था। अभी किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं है कि आखिर जय शाह ने अपना पद क्यों छोड़ा है, जबकि वह जीसीए और बीसीसीआई दोनों में ही बहुत ऐक्टिव थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास जरूर कोई योजना होगी और वह जल्दी ही इसे सबसे साथ साझा करेंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2lYGzfZ

0 comments: