
साउ पाउलो ब्राजीलियाई फरियादी ने स्टार फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोपों को वापस लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभियोक्ता यह बात सुनिश्चित नहीं कर सका कि उस यौन प्रक्रिया में जबरदस्ती या हिंसा हुई थी। हालांकि यह सहमति से बनाए गए संबंधों का मामला लगता है। ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर उनके देश की ही एक महिला मॉडल नाजिला त्रिनिदादे ने पेरिस के होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया था। 27 साल के नेमार ने कहा था कि जो कुछ हुआ था वो आम सहमति से हुआ था। इस मामले ने पूरे विश्व में तूल पकड़ा था। मॉडल ने कहा था कि नेमार और वो सोशल मीडिया पर मिले थे। एक अभियोक्ता इस्तेफानिया पाउलिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह प्रेमसंबंधी मामला है। जो साबित नहीं हो सका वो यह है कि यौन प्रक्रिया के दौरान हिंसा हुई थी।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MR3x3L
0 comments: