
नई दिल्ली दो बार के ओलिंपिक्स मेडलिस्ट पहलवान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए फेडरेशन को बता दिया है। फेडरेशन ने पुरुष वर्ग के सभी पहलवानों का ट्रायल पहले शुक्रवार को करवाने का फैसला किया था। लेकिन अब उसने इसे दो भागों में कराने का फैसला किया है। ओलिंपिक्स में शामिल भारवर्गों में 57, 65, 86 और 125 किग्रा का ट्रायल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा जबकि 74 किग्रा का ट्रायल, जिसमें सुशील खेलते हैं, अब अगस्त में कराया जाएगा। ऐसा प्रवीण राणा और जितेंद्र के अनफिट होने के चलते किया गया है। पढ़ें- 'पहलवानों को खुद को साबित करने का मौका' फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रटरी विनोद तोमर के मुताबिक दो हिस्सों में ट्रायल कराने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि पहलवानों को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके मिलें। उन्होंने कहा, 'अगर हम ट्रायल का आयोजन एक ही दिन करते हैं तो जाहिर सी बात है कि एक पहलवान एक ही वेट कैटिगरी में हिस्सा ले पाएगा। लेकिन दो दिन कराने से जो 57 किग्रा में पहली बार चूक गया वह अगली बार 61 किग्रा में किस्मत आजमा सकता है। इससे हमें अच्छे खिलाड़ी भी मिल जाएंगे और खिलाड़ियों को एक और मौका भी मिल जाएगा।' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इस स्थिति में क्या सुशील को भी दो बार ट्रायल का मौका मिलेगा तो उन्होंने इससे मना कर दिया। पढ़ें- सुशील ने फैसले का किया स्वागत सुशील लगभग एक महीने तक रूस में ट्रेनिंग करके हाल ही में दिल्ली लौटे हैं। उन्होंने ट्रायल से जुड़े फैसले पर कहा, 'मुझे यह पता चल गया था कि मेरा ट्रायल बाद में लिया जाएगा। देश की बात है और अच्छी टीम जानी चाहिए। अब ओलिंपिक्स क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट का दौर चल पड़ेगा। हम तभी क्वॉलिफाई कर पाएंगे जब हमारी टीम अच्छी होगी। इसलिए मैं फेडरेशन के फैसले का सम्मान करता हूं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30SgUo1
0 comments: