
लंदन दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और रेकॉर्डों के बादशाह को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लेजंड क्रिकेटर एलन डॉनल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला पेसर कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। लंदन में गुरुवार को हुए एक समारोह में इन तीनों दिग्गजों को यह सम्मान दिया गया। सचिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले आईसीसी ने क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, दिग्गज , और अनिल कुंबले को शामिल किया था। पढ़ें, सचिन ने गुरुवार रात को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।' 46 साल के तेंडुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उनके नाम अब भी कई रेकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं सका है। वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 100 इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज हैं, जो एक रेकॉर्ड है। 52 वर्षीय डॉनल्ड को इस खेल में सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उनके नाम 330 टेस्ट विकेट और 272 वनडे विकेट दर्ज हैं, जिन्होंने 2003 में इस खेल को अलविदा कह दिया था। वहीं, फिट्जपैट्रिक महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं ओवरऑल दूसरी क्रिकेटर हैं। उनके नाम वनडे में 180 और टेस्ट में 60 विकेट हैं। कोच के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 3 वर्ल्ड कप खिताब दिलाए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2JGyZjl
0 comments: