
बर्मिंघम न्यू जीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक द्वारा कैच पकड़े जाने के बाद भी द्वारा क्रीज नहीं छोड़ने पर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर ने न्यू जीलैंड के कप्तान की ईमानदारी पर सवाल उठाया। विलियमसन की नाबाद शतकीय पारी से न्यू जीलैंड ने बुधवार को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराया। उनकी यह पारी हालांकि विवादों में रही, क्योंकि मैच के 38वें ओवर में इमरान ताहिर की गेंद पर डिकॉक ने उनका कैच लपक लिया था। विलियमसन उस समय 76 रन पर थे। केन ने कहा मुझे पता ही नहीं चला एडम्स ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘केन विलियमसन ने मैदान क्यों नहीं छोड़ा/ क्या इसके लिए उन्हें अफसोस होगा।’ ताहिर ने हालांकि इस कैच के लिए अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। साउथ अफ्रीका ने डीआरएस की मांग नहीं की लेकिन बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'मैंने डीकॉक पर भरोसा कर डीआरएस लेना सही नहीं समझा। केन ने भी कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं चला। वैसे भी मुझे नहीं लगता कि उस कारण मैच जीता या हारा गया।’ दूसरी ओर केन विलियमसन का मानना था कि ऐसी धीमी पिच पर खेलने के अनुभव से उनकी टीम को आगे फायदा होगा। केन ने पैदा किया अंतर फाफ ने हालांकि केन की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी शानदार बल्लेबाजी ने दोनों टीमों में बड़ा अंतर पैदा किया। फाफ ने कहा, ‘केन ने शानदार पारी खेली, आपको भी पता है। शायद दोनों टीमों के बीच यही अंतर था, सिर्फ एक खिलाड़ी ने लगभग पारी की शुरुआत से अंत तक बल्लेबाजी की। आपको कोई ऐसा खिलाड़ी चाहिए होता है, लेकिन हमारी टीम में कोई यह नहीं कर सका।’ कप्तान का कहना था कि हमारी टीम इस मैच में निर्धारित स्कोर से कम से कम 20 रन पीछे रह गई, हमारा टारगेट 250-270 रन था। साथ ही, हम उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times http://bit.ly/2L67dxC
0 comments: