Tuesday, 14 May 2019

VIDEO: PUBG गेम की लत से CRPF जवानों की क्षमता पर बुरा असर- रिपोर्ट

ऑनलाइन गेम 'पबजी' का बुरा असर CRPF के जवानों पर भी पड़ रहा है. ये जानकारी CRPF की पटना रेंज के DIG की एक चिट्ठी से मिली. न्यूज़ 18 की EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक CRPF के कई जवानों को ऑनलाइन गेम 'पबजी' खेलने की लत लग गई है और लगातार 'पबजी' गेम खेलने की वजह से नक्सलियों से मुक़ाबला करने की जवानों की क्षमता पर असर भी पड़ा है. चिट्ठी में ये भी लिखा है कि 'पबजी' खेलने में व्यस्त रहने की वजह से जवानों ने आपस में मिलना जुलना कम कर दिया, जिससे उनके आपसी रिश्ते भी खराब हो रहे हैं. चिट्ठी में DIG रैंक के अफ़सरों को सभी जवानों के मोबाइल से 'पबजी' गेम डिलीट करवाने का भी आदेश दिया गया है. साथ ही 'पबजी' की लत छुड़ाने के लिए जवानों के मोबाइल की जाँच करने के भी आदेश दिए गए हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2HjoBvy

0 comments: