Thursday, 9 May 2019

VIDEO: OMG! इस देश में गप्पे लड़ाने पर हो सकती है जेल

गप्पे लड़ाना कई लोगों को अच्छा लगता है लेकिन फ़िलीपींस के एक प्रांत में गप्पे लड़ाना महंगा पड़ सकता है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ फ़िलीपींस के पंगासिनैन प्रांत के एक इलाक़े में खुलेआम गप्पे लड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है, जिसके लिए वहां के मेयर ने एक प्रस्ताव पारित किया है. अगर कोई आदमी वहाँ गप्पे लड़ाते हुए पकड़ा गया तो उसे सज़ा भी होगी और जुर्माना भी भरना पड़ेगा. पहली बार पकड़े जाने पर भारतीय करेंसी में 725 रुपये का जुर्माना और तीन घंटे की सेवा करनी होगी जिसमें कचरा उठाना भी शामिल है लेकिन ग़लती को दोहराने पर यानि दूसरी बार गप्पे लड़ाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने की रकम भी अधिक चुकानी होगी और 8 घंटे तक की सेवा भी करनी पड़ेगी. इसके पीछे वहां के मेयर ने गप्पे लड़ाने से अफवाह फैलने और विवाद बढ़ने का तर्क दिया. हालांकि रात 10 बजे के बाद लोगों को गप्पे मारने की आज़ादी दी गई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2vN1Uup

Related Posts:

0 comments: