उत्तर प्रदेश के आगरा में गाड़ी पार्क करने के विवाद में कुछ लोगों की पार्किंग में तैनात गार्ड से लड़ाई हो गई. पहले पार्किंग में तैनात दो गार्ड से कुछ लोग बहस करने लगे लेकिन कुछ देर में बहस, हाथापाई में बदल गई और लोगों ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद कुछ लोग एक आदमी को ज़मीन पर गिरा कर पीटने लगे. जिस जगह से हंगामा हो रहा था उससे कुछ ही दूरी पर एक और झड़प हुई जिसमें हाथ में डंडा लिए एक आदमी किसी को पीटने के लिए जाने लगा लेकिन उसके साथियों ने उसे रोक लिया. बताया गया कि आगरा घूमने गए कुछ सैलानियों की गाड़ी पार्क करने पर वहां के एक गार्ड से बहस हुई और कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गई. दावा किया गया कि एक गार्ड की पिटाई से ग़ुस्साए उसके साथियों ने वहां कई लोगों की गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2GDdQoN
0 comments: