पंजाब के होशियरपुर जिले में पुलिस का घिनोना चेहरा सामने देखने को मिला. पुलिस एक महिला के शव को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले गई. घटना बुधवार की है जब पुलिस को सूचना मिली कि होशियरपुर-ऊना रोड पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद हिमाचल और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके से महिला के शव घटिसती हुए ले गई जिसके वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. होशियारपुर पुलिस का कहना है कि हिमाचल पुलिस ने महिला के शव को उनके हवाले किया था औऱ वो शव गाड़ी में लेकर अस्पताल लाए थे.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Uvqqhy
0 comments: