अमेठी का प्रभारी होने के नाते कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बलरामपुर सीट पर अरुण प्रकाश को टिकट दिया था। पर, वीपी सिंह ने उनका टिकट काट कर अरुण प्रताप सिंह को दे दिया था। जब राजीव गांधी ने अरुण प्रकाश से हालचाल पूछा तो उन्होंने टिकट कटने की जानकारी देते हुए कह दिया कि वीपी सिंह ने टिकट अपने साढ़ू को दे दिया है। इसी पर राजीव ने पूछा था, ये साढ़ू कौन होता है।from Navbharat Times http://bit.ly/2DpwAWO
0 comments: