Wednesday, 24 April 2019

ड्राइविंग में करते हैं बात? विडियो हिला देगा

ये विडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक तीन साल के मासूम पर गाड़ी चढ़ गई. हादसे के वक्त मासूम सड़क क्रॉस करते वक्त कार के टायर के नीचे आ गया। दरअसल विडियो में दिख रही लाल गाड़ी से बच्चा जब नीचे उतरा तो उसने कार के सामने से ही सड़क पार करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त चालक फोन पर था. उसे बच्चे के रोड पार करने की गलतफहमी हुई. जिसके चलते बच्चा गाड़ी के नीचे आने से 20 मीटर तक घिसटता चला गया। फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

from Navbharat Times http://bit.ly/2UydZgP

Related Posts:

0 comments: