कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की हार का सिलसिला आज भी नहीं थम पाया। कप्तान दिनेश कार्तिक (97*), पीयूष चावला (3/20) और सुनील नरेन (2/25) की उम्दा परफॉर्मेंस के बावजूद केकेआर की टीम यह मैच भी हार गई। एक वक्त मुश्किल परिस्थितियों में जूझ रही केकेआर की टीम ने मैच में अपना शिकंजा जमकर कस लिया था। लेकिन युवा बल्लेबाज रियान पराग (47) ने केकेआर के मुंह से यह जीत भी छीन ली और उसे सीजन में लगातार छठी हार पर मजबूर कर दिया। आगे की स्लाइड्स में देखें ऐसा रहा इस मैच में पल-पल का रोमांच...from Navbharat Times http://bit.ly/2IUVUYc
0 comments: