ग्रेटर नोएडा में सीआईएसएफ ने 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज किया है. सीआईएसएफ के जवानों ने युमना एक्सप्रेस-वे पर सबसे लंबी सिंगल लाइन साइकल परेड निकाली. इससे पहले सबसे लंबी साइकिल परेड का रिकॉर्ड हुबली बाइ-साइकिल क्लब के नाम था. उस परेड में 1235 राइडर्स की कतार थी. सीआईएसएफ ने 1327 राइडर्स की कतार बनाकर गिनीज बुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि राइडर ने 3.2 किमी की दूरी तय की.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2UhlM3a
0 comments: