Sunday, 10 March 2019

क्यों कानून भी नहीं दे सकता इस डायमंड चोर को सज़ा! देखें VIRAL VIDEO

बिहार में हमने अक्सर चूहों के मालखाने से शराब पीने या बांध काट कर कमजोर करने की खबरें सुनी हैं लेकिन हम आपको एक ऐसे चूहे के बारे में बताने जे रहे हैं जो डायमंड चुराता है. चूहे के डायमंड चुराने की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. घटना राजधानी पटना की एक ज्वेलरी की दुकान की है जहां एक चूहे ने प्लास्टिक में पैक हीरे के टॉप्स उड़ा लिए. इसके बाद चूहा दुकान की फॉल सिलिंग में घुसा और फरार हो गया. दुकान में अलग-अलग जगहों पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरों में चूहे का वीडियो रिकार्ड हो गया. राजधानी पटना में डायमंड चोर चुहे की चर्चा जोरों पर है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2EKjVNM

Related Posts:

0 comments: