बिहार में हमने अक्सर चूहों के मालखाने से शराब पीने या बांध काट कर कमजोर करने की खबरें सुनी हैं लेकिन हम आपको एक ऐसे चूहे के बारे में बताने जे रहे हैं जो डायमंड चुराता है. चूहे के डायमंड चुराने की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. घटना राजधानी पटना की एक ज्वेलरी की दुकान की है जहां एक चूहे ने प्लास्टिक में पैक हीरे के टॉप्स उड़ा लिए. इसके बाद चूहा दुकान की फॉल सिलिंग में घुसा और फरार हो गया. दुकान में अलग-अलग जगहों पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरों में चूहे का वीडियो रिकार्ड हो गया. राजधानी पटना में डायमंड चोर चुहे की चर्चा जोरों पर है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2EKjVNM
0 comments: