किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखण्ड स्थित मुलाबारी गांव के किसान सुकदेव गणेश के घर में हाथियों का एक झुंड घुस आया. इन हाथियों ने किसान के घर पर जमकर उत्पात मचाया. दो घण्टे के उत्पात में हाथियों ने आंगन के चार घरों को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. अक्सर नेपाल से हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में यहां आता है जिससे बॉर्डर इलाके के कई गांव में नुकसान होता रहता है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Us4PmV
0 comments: