अगर आप McDonald's के बर्गर के खाने के शौकीन हैं तो जरा चौकना हो जाएं. क्योंकि कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. एक ग्राहक ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उनके बर्गर में चीटी, मच्छर और कॉकरोच जैसे कीड़े निकलें हैं. वहीँ कंज्यूमर कोर्ट ने CCTV की फुटेज देखकर आरोपों को सही पाया है. ये घटना 2014 की है कि कस्टमर को कॉकरोच दिखा था जिसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम को कॉल कर मामला दर्ज कराया था.from Latest News मनी News18 हिंदी http://bit.ly/2WT4PxE
0 comments: