Friday, 1 February 2019

BUDGET 2019 : छोटे कारोबारियों को तोहफा, मुद्रा योजना में ₹7.23 लाख करोड़ लोन

मुद्रा योजना में ₹7.23 लाख करोड़ लोन दिए गए, 59 मिनट में ₹1 Cr लोन देने की सुविधा शुरू हुई. OROP योजना लागू होने के बाद ₹35,000 Cr खर्च आया. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है उनके बैंक खाते में सीधे 6000 रुपया सालाना देने का निर्णय किया है. 3 किश्तों में 2000 रुपये कर के किसानों के बैंक खाते में सीधे डाले जाएंगे. 12 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. पहली किश्त बहुत जल्द भेजी जाएगी. यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी- गोयल

from Latest News मनी News18 हिंदी http://bit.ly/2RYdlwy

0 comments: