Saturday, 2 February 2019

कार्ड पर इसलिए पैंथर छपवाता था रवि पुजारी

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी लोगों को डराने के लिए अपने विजिटिंग कार्ड्स पर पैंथर का फोटो छपवा कर रखता था। किसी को धमकाने के लिए फोन करता था तो यही पूछता था कि क्या उसका विजिटिंग कार्ड देखा। लोग डर जाते थे और इसी डर के दम पर वह एक्सटॉर्शन का रैकिट चलाता था। पुजारी को बीती 22 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल शहर से गिरफ्तार किया गया है।

from Navbharat Times http://bit.ly/2t2GKXw

Related Posts:

0 comments: