Wednesday, 13 February 2019

होटल आग: अपनों को खोने की दर्दनाक दास्तां

राजधानी के बीचोंबीच करोल बाग में बने इस होटल में मौजूद 53 लोगों में से ज्यादातर मंगलवार तड़के जब नींद के आगोश में थे, अचानक सुलगी आग और उसके धुएं ने उनका दम घोंटना शुरू कर दिया। चार मंजिला होटल के कमरों से बाहर लपटें भड़क रही थीं, धुआं भरा हुआ था। लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन फंसकर रह गए। पढ़िए दर्दनाक कहानियां।

from Navbharat Times http://bit.ly/2E7rCPa

Related Posts:

0 comments: