शायद ही हम में से कोई हो जिसे गोलगप्पे पसंद ना हो. लेकिन ठहरिये कहीं आप यह गोलगप्पे खा कर किसी बीमारी को तो आमंत्रित नहीं कर रहे ? जी हां कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के एक जिले में गोलगप्पे बेचने वाला एक शख्स आटे में पेशाब मिलाता हुआ दिखाई दिया तो अब पुणे में ऐसा ही एक और घिनौना वीडियो सामने आ रहा है. पुणे के दपोदी इलाके में गोलगप्पे बनाए जाने वाली पूड़ियों का आटा पैरों से मला जा रहा है. ये वीडियो देखने के बाद शायद ही किसी की गोलगप्पे खाने की इच्छा होगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने पर प्रशासन ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. अन्न सुरक्षा की टीम ने शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2LUo2Kv
0 comments: