Saturday, 26 January 2019

VIDEO : पेड़ रौंदकर दुकान में ऐसे घुसी स्कूल बस, अटक गईं बच्चों की सांसें

ठाणे के बदलापुर पश्चिम गणेश चौक के पास एक बेकाबू स्कूल बस दुकान में जा घुसी. ब्लॉसम अंग्रेजी माध्यम की ये स्कूल बस पूजा सामग्री नाम की दुकान में दुकान में घुसी और बस में बैठे सभी छात्रों की सांसे अटक कर रह गई. दुकान में दुकानदार और या किसी ग्राहक के न होने के कारण कोई बस की चपेट में नहीं आया. साथ ही बस में बैठे सभी बच्चे भी सुरक्षित बच गए. ये दुकान मंगलज्योत इमारत के अंदर है जिसमे पूजाकी सामग्री बेची जाती थी. बस इतनी तेज रफ्तार से आ रही थी कि दुकान के पहले एक बड़ा सा पेड़ भी उसकी राह में आया लेकिन पेड़ को रौंदते हुए बस दुकान के अंदर चली गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2FZfYXR

Related Posts:

0 comments: