Friday, 18 January 2019

VIDEO: ऑटो एंसिलरी सेक्टर की बजट से क्या हैं उम्मीदें!

1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा. ऑटो एंसिलरी सेक्टर की बजट से क्या उम्मीदें हैं इस बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े हैं एमएम फोर्जिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विद्याशंकर कृष्णन. विद्याशंकर कृष्णन ने कहा कि बजट में इंफ्रा पर खर्च बढ़ाना चाहिए. साथ ही पुरानी गाड़ियों की स्क्रैप पॉलिसी पर सफाई की जरूरत है. सरकार को टैक्स दरों में कटौती करनी चाहिए. प्राइवेट निवेश के लिए महौल सुधारने की जरूरत है. विद्याशंकर कृष्णन ने कहा कि एक्सपोर्टरों को आयकर छूट फिर से मिलनी चाहिए. एमएटी छूट 5 साल से बढ़कर 10 साल के लिए होनी चाहिए.

from Latest News मनी News18 हिंदी http://bit.ly/2VZbp5p

Related Posts:

0 comments: