Sunday, 6 January 2019

गिर के जंगलों में तेंदुए के बच्चे को पाल रही है एक शेरनी, देखें VIDEO

जूनागढ़ के पास गिर के जंगलों से अद्भुत तस्वीरें सामने आई है जिसमें एक शेरनी तेंदुए के बच्चे का लालन पालन करती दिख रही है और ये बच्चा शेरनी का ही दूध पीकर बड़ा हो रहा है. शेरनी के बच्चे भी तेंदुए के बच्चे के साथ ही खेल रहे हैं. गिर के जंगलों मैं ट्रेकर की नजर के सामने यह घटना घटी जिसे उसने अपने मोबाईल कैमरे मैं कैद कर लिया. डीसीएफ के मुताबिक यह अपने आप मैं हैरान कर देने वाली घटना है. हालांकि अब तक साफ़ नहीं हो पाया है कि तेंदुए का बच्चा शेरनी के पास कैसे पहुंचा. संभावना है कि तेंदुआ शिकार के लिए निकला हो और बच्चा अलग हो गया हो. वन विभाग की टीम तेंदुए की मां की तलाश में जुटी है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2GXl0Gi

0 comments: