Friday, 4 January 2019

VIDEO : मंत्री ने गायिका पर इतने बरसाए नोट कि बन गया नोटों का बिछौना!

गुजरात के राजकोट में पैसे उड़ाते हुए मंत्री जयेश रादडिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोक गायिका गीता रबारी पर गुजरात सरकार के मंत्री ने लाखों रूपये के नोट उड़ा डाले. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह लोक गायिका गीता रबारी पर नोटों की बारिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि लोकसंगीत के कार्यक्रम में उड़ाए गए इन पैसों को सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाना था. नोटों की बारिश करते जयेश रादडिया के इस वीडियो की लोग जमकर निंदा कर रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Fbq5IR

Related Posts:

0 comments: