गुजरात के अमरेली में अलग नज़ारा देखने को मिला. यहां एक बछिया ने जंगल के राजा शेर को खदेड़ दिया. यह बात चौंकाने वाली ज़रूर है लेकिन ऐसा वाकई हुआ. दरअस्ल, एक शेर भटककर खांभा के मोटा बारमण गांव में आ गया था. शेर के आ जाने से पूरे गांव में दहशत फैल गई. इसी दौरान एक बछिया ने शेर को खदेड़ना शुरू कर दिया और यह नज़ारा देखकर सभी चौंक गए. हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है लेकिन अब वायरल हो रहा है जिसमें बछिया शेर के पीछे भागती दिख रही है.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2F9mMl4
0 comments: