Thursday, 24 January 2019

CJI के 'दाएं हाथ' जस्टिस लोकुर क्यों हैं खफा?

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने एक बार पूर्व SC जज मदन बी लोकुर को अपना 'राइट हैंड मैन' कहा था लेकिन अब लोकुर ने सीजेआई के एक फैसले पर नाराजगी जताई है। दरअसल, विवाद तब हुआ था जब चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाले कलीजियम ने वरिष्ठता क्रम को नजरअंदाज करते हुए जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना को SC में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

from Navbharat Times http://bit.ly/2T94uVl

0 comments: