लांस नायक शहीद नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी और मां ने लिया सम्मान। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चेकी अश्मुजी के रहने वाले वानी आतंकवाद का रास्ता छोड़कर 2004 में भारतीय सेना की 162 इंफेंट्री बटैलियन (प्रादेशिक सेना) से जुड़े थे। बीते साल 23 नवंबर 2018 को जब वानी 34 राष्ट्रीय रायफल्स के साथियों के साथ ड्यूटी पर थे, तब इंटेलिजेंस से शोपियां के बटागुंड गांव में हिज्बुल और लश्कर के 6 आतंकी होने की खबर मिली। आतंकियों का सामना करते हुए वानी शहीद हुए।from Navbharat Times http://bit.ly/2S7c2KX
0 comments: