Friday, 25 January 2019

जानें, शेयर मार्केट के दिग्गज कहां लगा रहे पैसा?

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक क्या कर रहे हैं, मार्केट पार्टिसिपेंट्स की इस पर करीबी नजर रहती है। वे कई बार इन निवेशकों को फॉलो करते हैं। इकनॉमिक टाइम्स बता रहा है कि दिसंबर 2018 तिमाही में जाने-माने निवेशकों राकेश झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया, अनिल कुमार गोयल और डॉली खन्ना ने कौन से शेयर खरीदे और किन स्टॉक्स में उन्होंने बिकवाली की। एक बात तो साफ है कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज (एनबीएफसी) इनकी नजर से उतर गई हैं।

from Navbharat Times http://bit.ly/2DvHTNi

0 comments: