Thursday, 6 December 2018

यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में पटना पुलिस की रेड, एक्सक्लूसिव VIDEO

छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने तैयारी के तहत चुनाव में गड़बड़ी और उपद्रव फैलाने लोगों पर निगरानी और सख्ती बरतने के मकसद से अचानक पटना यूनिवर्सिटी के तमाम हॉस्टलों पर छापा मारा. पुलिस रेड की जानकारी सिर्फ न्यूज़18 टीम को लगी. न्यूज़18 के कैमरे में पुलिस रेड की एक्सक्लूसिव तस्वीरें कैद हुईं. पूरी रात न्यूज़ 18 की टीम पुलिस की इस स्पेशल रेड को फॉलो करती रही. पटना पुलिस ने बीएन कॉलेज हॉस्टल, मिंटो हॉस्टल, नूतन हॉस्टल, जैक्सन हॉस्टल, इकबाल हॉस्टल, न्यूटन हॉस्टल, कैवेंडिश हॉस्टल और फराडे हॉस्टल पर रेड मारी और 7 संदिग्ध लड़कों को हिरासत में लिया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2rl8ype

0 comments: