Saturday, 8 December 2018

VIDEO: आप पर नज़र रखता है YouTube, बता देगा कितना टाइम कर रहे हैं खर्च

वीडियो देखने के लिए हमें Youtube का ख्याल आता है. ट्रैवल के दौरान टाइमपास में यूट्यूब का बहुत बड़ा रोल है. और इसमें मौजूद Auto Play फीचर से एक ऐसा हो गया है कि एक के बाद एक वीडियो अपने आप ही आ जाते हैं और हम इससे और छूट नहीं पाते. मगर क्या आपने सोचा है इसकी वजह से यूट्यूब दिनभर में आपका कितना टाइम खराब कर देता है. तो ये जानने का एक बहुत ही आसान सा तरीका है. यूट्यूब ने हालही में ‘Time Watched’ फीचर पेश किया है, जिससे ये जाना जा सकता है कि आपने यूट्यूब पर कितना टाइम खर्च किया. इस फीचर को 4 सेक्शन में दिखाया गया है, तो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये आप भी ट्राय कर सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2E5TCTt

Related Posts:

0 comments: