Thursday, 6 December 2018

VIDEO : लाखों का चूना लगाने वाले चोर को CCTV ने पकड़ा

दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग मेनरोड स्थित सुदामा इंटस्ट्रीज के गोदाम में लगातार एक महीने से चोरी कर लाखों का चूना लगाने वाले युवक को लोगों ने धरदबोचा. चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज में दिख रहा है कि चोर गोदाम की दीवार फांदकर लोहे की रॉड उठाकर ले जा रहा है. चोर को पकड़ कर लोगों ने नगर थाने पुलिस के हवाले कर दिया. चोर मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट का रहने वाला है. गोदाम के मालिक रामनाथ पंजियार की माने तो उनके गोदाम से लगातार माल घट रहा था. देखते-देखते जब लाखों का सामान घटने लगा तो उन्होंने गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. जब ऑनलाइन सीसीटीवी पर निगरानी की तो चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2SsiiJT

0 comments: