Monday, 10 December 2018

महिलाओं पर बोले आर्मी चीफ, ताबूत भी आते हैं

आर्मी चीफ मेजर जनरल बिपिन रावत ने कॉम्बेट रोल में महिलाओं की भागीदारी पर दो टूक राय रखी। उन्होंने कहा हम महिलाओं को भेजने के लिए तैयार हैं, लेकिन सीमा पर से शहीदों के ताबूत भी आते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों की तुलना में भारत में अलग जीवन मूल्य हैं और इसलिए उनसे सीधे बराबरी नहीं कर सकते।

from Navbharat Times https://ift.tt/2rsh6uH

Related Posts:

0 comments: