Wednesday, 26 December 2018

जान देकर ऑटोवाले ने महिला-बच्चे को बचाया

मीठापुर नहर के किनारे खड़ी थी, उसकी गोद में एक बच्चा था। पलक झपकते ही महिला नहर में कूद गई। बगैर कुछ सोचे, 30 साल के ऑटो ड्राइवर पवन नहर के ठंडे पानी में कूद पड़े। वह उन दोनों को बचाने में कामयाब रहे लेकिन उनका अबतक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस उन्हें मृत मान रही है।

from Navbharat Times http://bit.ly/2Lxywz4

0 comments: