Saturday, 1 December 2018

1 जनवरी से शुरू होने वाला हैं खास सिनेमा हॉल, जहां मूवी के साथ 300 रुपये में मिलेगा खाना

देखें अहमदाबाद का डॉम थिएटर जहां आपको सिनमा के साथ 7 कोर्स मिल मिलेगा. जब आप सिनेमा देख रहे होंगे तब आपको सूप से लेकर खाने के अंत में मिठाई तक दी जाएगी. ये डॉम सिनेमा 1 जनवरी से अहमदाबाद में शुरू हो जाएगा. इस थिएटर में आप अपने हिसाब से वॉल्यूम का लेवल सेट कर फिल्म देख सकेंगे. ये कोई महंगा सौदा भी नहीं होगा क्योंकि खाने-पीने के साथ ये रेस्तरों आपसे 300-500 रुपए ही लेगा. ये डॉम थिएटर क सिरा सिरा का प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट की फ्रेंचाइजी आप भी ले सकते हैं. अगर आपका भी मन है ऐसा थिएटर खोलने का तो इस विडियो को देखकर पूरी जानकारी लें.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2BKwhp4

0 comments: