Wednesday, 26 September 2018

VIDEO : डेब्यू से पहले ही शुरू हुए सारा अली खान के नखरे, लगा दी इस शख्स को डांट...

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही. अभी से सारा के फिल्म स्टार वाले नखरे शुरू हो गए हैं. क्योंकि वो जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उतावला रहता है,हाल ही में सारा उनका फोटो क्लीक करने वाले फोटोग्राफर पर बुरी तरह से भड़क गई. दरअसल सारा अपनी डांस क्लास खत्म करने के बाद, वहीं गेट पर बैठ कर अपनी कार का इंजतार कर रही थी. तभी एक फोटोग्राफर ने उनकी कई फोटो क्लिक कर ली. ये सब देख कर सारा गुस्से से भड़क गई और फोटोग्राफर के पास जाकर उसे जमकर तलाड़ लगाते हुए कहा 'फोटो क्लिक करने से पहले पूछना चाहिए था'. सारा के गुस्से को देखते हुए फोटोग्राफर ने उनसे माफी मांग ली. इसके बाद सारा अपनी कार में जा कर बैठ गईं. इस वाकए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2I9Oy0j

0 comments: