Saturday, 15 September 2018

VIDEO: चलती बाइक पर कर रहे थे 'फेसबुक लाइव', पीछे से आई मौत

सड़क पर दौड़ती बाइक पर बैठकर फेसबुक लाइव करना दो युवकों के लिए जानलेवा साबित हुआ. घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की है. अरिमुल इस्लाम और जीशान शेख नाम के दो दोस्त बाइक पर घूमने निकले थे. इस दौरान मस्ती में इन्होंने अपने मोबाइल फोन से फेसबुक लाइव शुरु कर दिया. बाइक पर सवार दोनों दोस्त एक होटल पहुंचे और वहां बिरयानी खाई दोस्तों से चैटिंग की. फेसबुक लाइव का चस्का इन दोनों को कुछ ऐसा था कि होटल से निकलते वक्त भी फेसबुक लाइव जारी रहा. बाइक से लौटते वक्त भी फेसबुक लाइव पर ये दोनों इतना डूबे हुए थे कि पीछे से आ रहे ट्रक का भी ध्यान नहीं रहा. लाइव के दौरान ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे जीशान शेख की मौत हो गई, जबकि अरिमुल इस्लाम की हालत गंभीर बनी हुई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2x5t5RX

0 comments: