Wednesday, 5 September 2018

VIDEO: शिकारी पर भारी पड़ा शिकार, कुत्ते के कारण तेंदुए ने बदली राह

कुत्ता, तेंदुए का स्वाभाविक शिकार है, लेकिन जयपुर के झालाना वन क्षेत्र में शिकार अपने शिकारी पर भारी पड़ गया. दरअसल जंगल में कुत्ते का सामना एक तेंदुए से हो गया. उम्मीद थी कि तेंदुआ, कुत्ते को अपना शिकार बना लेगा. लेकिन ये कुत्ता तेंदुए से डरकर भागने की बजाय उसके सामने खड़े होकर जोर-जोर से भौंकने लगा. काफी देर तक कुत्ता, तेंदुए पर भौंकता रहा. कुत्ते के साहस के सामने तेंदुए को अपने पैर पीछे खींचने पड़े. तेंदुए ने अपनी राह बदली और कुत्ते के सामने से चला गया. पीछे से आ रही पर्यटकों की जीप में बैठे लोगों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरों में कैद कर लिया. तेंदुए और कुत्ते का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2oBnQom

Related Posts:

0 comments: