पेटीएम की एप से अब आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं. पेटीएम ने नया ऐप पेटीएम मनी लॉन्च किया है. इससे आप सिर्फ 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं. मतलब साफ है कि अब आप म्युचूअल फंड में 100 रुपये की एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) कर सकते हैं. इसके लिए पेटीएम ने 24 म्युचूअल फंड जैसी सर्विस देने वाली कंपनियों के साथ करार किया है. आपको बता दें कि बैंक में एफडी कराने पर जहां 7-9 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. वहीं, म्युचूअल फंड में 15 फीसदी तक का सालाना रिटर्न मिल जाता है.from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2CFG0PT
0 comments: