Tuesday, 25 September 2018

इस जेल में जाति के आधार पर रखे जाते हैं कैदी!

दक्षिणी तमिलनाडु के पलयमकोट्टई के केंद्रीय कारागार की ऊंची-ऊंची दीवारों के पीछे जातिगत भेदभाव का बेहद ही क्रूर तरीका अपनाया जाता है। इस जेल में बंद रहे कैदियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जेल अधिकारी कैदियों को उनकी जातियों जैसे थेवर, नाडार और दलित के आधार पर बांटते हैं और फिर उन्‍हें अलग-अलग ब्‍लॉक्‍स में रखते हैं।

from Navbharat Times https://ift.tt/2py8im3

Related Posts:

0 comments: