Wednesday, 19 September 2018

घायल युवकों की मदद कर महिला सांसद ने दिखाई दरियादिली

यूपी के हरदोई जिले में मिश्रिख की बीजेपी की महिला सांसद अंजुबाला की दरियादिली का मामला सामने आया है. सोमवार रात गणेश पूजा के कार्यक्रम से लौट रही महिला सांसद को सड़क पर एक हादसे में घायल पड़े तीन युवक नजर आए. जिसके बाद महिला सांसद ने युवकों की सहायता के लिए पुलिस और एम्बुलेंस बुलाई. एम्बुलेंस आने में देर होती देखकरअंजुबाला ने तीनों को खुद अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. महिला सांसद की मानवता की ये तस्वीरें लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2pg1l8X

0 comments: