असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक ऐसा प्रतिभाशाली बालक रहता है, जिसके हैरतअंगेज टैलेंट को देखकर लोग दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. जानकारी के मुताबिक ये बालक अपने पैरों से नहीं बल्कि अपने हाथों के बल पर घर से स्कूल जाता है. 5वीं क्लास में पढ़ने वाले सूरज नामक इस छात्र के अमेजिंग टैलेंट को उसके घर, स्कूल और समाज के द्वारा बहुत सराहा जा रहा है. 10 साल का सूरज हाथों के बल पर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है. इस बारे में सूरज ने बताया कि वो उल्टा होकर हाथों के बल पर करीब 5 किमी चलने की प्रैक्टिस करता है, जिसके कारण उसे कोई परेशानी नहीं होती. वहीं सूरज के स्कूल के टीचर का कहना है कि सूरज के अनोखी प्रतिभा है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में सूरज माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेगा.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2N38807
0 comments: