Saturday, 11 August 2018

न्यूज 18 के जाल में फंसा 'बंटी', खोल डाले Sacred Games के राज

नेट फ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स फिलहाल इंटरनेट पर मौजूद सबसे धमाकेदार मसाला है. बांधकर रखने वाली कहानी, कमाल की स्टोरी टेलिंग, शानदार परफॉर्मेंस से सजी इस फिल्म में एक नहीं तीन हीरो हैं. हीरो तीन इसलिए क्योंकि चाहे नवाज का किरदार हो, सैफ अली खान का किरदार या नवाज के गैंग के बंटी का किरदार इन तीनों को ही क्यों डायरेक्टर ने हर किरदार को खास अंटेशन देकर यादगार बनाया है. इन्हीं में से एक बंटी यानी जतिन सरना हाल ही दिल्ली आए हुए थे. यहां उनकी हमसे मुलाकात हुई और सामने आए सेक्रेड गेम्स के कई राज.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2MfW9PG

Related Posts:

0 comments: