Friday, 29 June 2018

​फीफा WC: नॉकआउट में कौन, कब होंगे मुकाबले

फीफा वर्ल्ड कप-2018 का रोमांच ग्रुप स्टेज को पारकर अब नॉकआउट राउंड में पहुंच चुका है। पिछली बार की विनर जर्मनी को जहां पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा, वहीं रनरअप अर्जेंटीना बड़ी मुश्किल से राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने में कामयाब रही। युवा हैरी केन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने कमाल किया तो 5 बार की चैंपियन ब्राजील अभी तक फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है। नॉकआउट मतलब अब यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी। हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता के लिए रास्ते खुले रहेंगे। आइए जानें, नॉकआउट में पहुंचने वाली 8 पूल की 16 टीमों और उनके मुकाबलों के बारे में...

from Navbharat Times https://ift.tt/2IAFVKU

Related Posts:

0 comments: