दुनियाभर के देशों के फुटबॉल प्रेमी अपनी फेवरिट टीम और स्टार्स का खेल देखने तो रूस पहुंचे ही हैं, वहीं ऐसे भी विदेशी नागरिकों की कमी नहीं जो खूबसूरत रूसी लड़कियों से प्यार के पेंच लड़ाने की जुगत में खिंचे चले आए हैं। अर्जेंटीना के 26 साल के ऑगस्टीन ओटेलो भी इन्हीं में एक हैं, जो अपनी टीम के गोल नहीं गिन रहे, बल्कि कितनी रूसी लड़कियों के टेलिफोन नंबर जुटाए, इसे काउंट करने में बिजी हैं। फिलहाल वह अब तक चार नंबर जुटा पाए हैं।from Navbharat Times https://ift.tt/2K396v3
0 comments: