Saturday, 16 June 2018

FIFA परेशान, टिकटें बिकीं पर खाली मैदान

​​फीफा फुटबॉल विश्व कप देखने दुनियाभर के लोग रूस पहुंच रहे हैं। टिकटों को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को उरुग्वे और मिस्र के बीच खेले गए मुकाबले में 5000 लोग ऐसे भी रहे जो टिकट होने के बावजूद मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंचे। येकातेरिनबर्ग में खेले गए मैच में उरुग्वे ने मिस्र को 1-0 से हराया।

from Navbharat Times sports/football/news/fifa-investigating-5000-no-show-fans-in-uruguays-vs-egypt-match/articleshow/64610249.cms

0 comments: