Thursday, 21 June 2018

CCTV: खाना पार्सल करवाने पर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

गुजरात के अहमदाबाद में एक रेस्टोरेंट संचालक की उसके पुराने कर्माचारी ने पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक शहर के बापू नगर में खाने का मुफ्त पार्सल करवाने को लेकर पुराने कर्मचारी और रेस्टोरेंट के संचालक के बीच गरमागरम बहस हुई, जिसके बाद कर्मचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर रेस्टोरेंट मालिक की डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि काम में लापरवाही बरते के कारण हमलावर पूर्व कर्मचारी को कुछ दिन पहले ही निकाला था. जिसके कारण वो गुस्से में था. रेस्टोरेंट मालिक ने मारपीट के इस मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत भी दर्ज करवाई है. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MFXv3x

0 comments: