Wednesday, 20 June 2018

दोस्त लगाते रहे आवाज 'शशि.. शशि', वो खो गया समंदर में

देखते ही देखते समंदर से उठा एक सैलाब और बहा ले गया उसे. थोड़ी देर पहले तक वो तीनों बहुत खुश थे, मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, अचानक उसी दौरान समंदर से आई लहर निगल गई उसे. दोनों दोस्त शशि.. शशि चिल्लाते रहे, लेकिन शशि ने कोई आवाज नहीं दी, वो गुम हो चुका था समंदर की लहरों में. जी हां, गोवा में समंदर को नजदीक से निहारने आए थे तीन दोस्त. अपने दोस्तों के साथ शशि काफी खुश था, सेल्फी लेने चक्कर में वो समंदर के बेहद पास चला गया. तभी समंदर से उठी ऊंची लहर ने उसे अपनी आगोश में ले लिया. शशि को छोड़ दोनों दोस्त तो किसी तरह से बच निकले, लेकिन शशि समंदर की लहरों में गुम हो गया. जब लहरें शांत हुईं तो शशि का कहीं अता-पता नहीं था. इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे समंदर की लहर पल भर में शशि को निगल गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tjdRGl

0 comments: