Thursday, 28 June 2018

'पैसा निकालने वाली मशीन' यानी ATM का 51वां जन्मदिन

ATM के बिना क्या अपनी जिंदगी की कल्पना भी कर सकते हैं? इस एक छोटी सी मशीन ने हमारे जीवन को कितना आसान बना दिया है. पहले बैंक की लंबी लाइनों में हम अपने ही पैसे निकालने के लिए घंटों खड़े रहा करते थे. लेकिन दुनिया भर में जगह-जगह लगे हुए ATM हमारे कैश की जरूरत को रात-दिन पूरा कर रहे हैं. आज यानी 27 जून को दुनिया की पहली ATM मशीन लगाई गई थी. साल 1967 में लगी इस मशीन का आज 51वां जन्मदिन है. ATM का पूरा नाम है ऑटोमेटेड टेलर मशीन. सबसे पहली ATM मशीन बरक्लेज बैंक के एनफील्ड ब्रांच ने उत्तरी लंदन में लगाई थी.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2lBfyLK

Related Posts:

0 comments: